भूपेन्द्र नारायण
मंडल विश्वविद्यालय की ओर टी पी कालेज परिसर मे अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता
का उद्घाटन विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. मनोरंजन झा ने दीप जलाकर तथा
झंडोत्तोलन कर किया.
मौके पर डॉ. झा ने
कहा खेल के विकास लिये विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है, आने वाले कल में विश्वविद्यालय में बड़ा आयोजन कराने के लिए विचार
किया जा रहा है. प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे एच एल एस जौहरी ने खेद व्यक्त
करते हुए कहा कि तीन ही महाविद्यालय की टीम इसमें भाग ले रही है. टी पी कालेज,
पी एस कालेज तथा मधेपुरा कालेज ही भाग ले रही हैं जबकि
विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आनेवाले सात जिलों में से तीन टीम ही आना खेद का विषय
है.
मौके पर प्रो० राजीव
रंजन,
कपिलदेव यादव, राजेश कुमार, डा जवाहर पासवान, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने संबोधित किया. संचालन जिला
कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता का 04/10/2017
से 06/10/17 तक आयोजित है और खेल पी टी आई सह कोच रामकृष्ण यादव के देख
रेख मे आयोजित किया जा रहा है.
निर्णायक की भूमिका में मुख्य रेफरी अरुण कुमार,
रेफरी बालकृष्ण कुमार,अम्पायर गुलशन कुमार, राहुल कुमार स्कोरर मणीष कुमार थे जबकि मौके पर पी टी आई
रेवती रमन झा, विमल कुमार, शम्भु कुमार, नंदन कुमार भारती, संजय कुमार दिनकर, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.
‘खेल के विकास लिये विश्वविद्यालय कटिबद्ध’: अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2017
Rating: