सुपौल। नदी थाना
क्षेत्र के कदमाहा पंचायत स्थित कटैया गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार
कटैया गांव निवासी सूर्य नारायण पंडित की 10 वर्षीय पुत्री रविवार को मवेशी धोने के लिए बगल के ही पानी
से भरे एक गड्ढ़ में गई थी। मवेशी धोने के क्रम में ही वह गहरे पानी में डूब गई।
जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची के शव को बाहर निकाला।
नदी थानाध्यक्ष
शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन
प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
एक तरफ सरकार बेटियों के उत्थान के लाख दावे कर लें, पर ग्रामीण इलाकों में बच्चियों को अभी भी घर में सहयोग के लिए मजदूरी तथा मवेशी धोने जैसे काम भी करने होते हैं.
एक तरफ सरकार बेटियों के उत्थान के लाख दावे कर लें, पर ग्रामीण इलाकों में बच्चियों को अभी भी घर में सहयोग के लिए मजदूरी तथा मवेशी धोने जैसे काम भी करने होते हैं.
इस तरह गई एक बेटी की जान: मवेशी धोने के क्रम डूबने से बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 15, 2017
Rating: