मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में बीमार पत्नी के इलाज के लिए भेजने वाले रूपये
पर चोरों ने किया हाथ साफ और साथ ही घर में रखे 3 लाख रुपये की जेवरात भी चोर ले उड़े
।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत के कटैया वार्ड नंबर 5
निवासी प्रकाश चंद्र यादव उर्फ भोला बाबू के घर रात में चोरों ने उनके मेहमानी
जाने का फायदा उठाया । चोर किवाड़ तोड कर घर में घुस गए और आलमारी तोड़ कर उसमें
रखे लाखों के गहने ले उड़े । गायब गहनों में दो किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात,
3 भरी सोना शामिल हैं जबकि अपनी बीमार पत्नी को भेजने के लिए बैंक से लाकर रखे 29 हजार
रुपये चोरों ने अपने हवाले कर लिए ।
बताया गया कि पिछले 7 -8 माह से उनकी पत्नी का इलाज राजस्थान में चल रहा है जहाँ
उनका छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है । वहीँ रात में बड़ा बेटा भी बरामदे पर ही सो गया था,
जिसका फायदा चोरों ने उठाया । मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार
भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की ।
बीमार पत्नी के इलाज के लिए रखे रूपयों के साथ 3 लाख के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 15, 2017
Rating: