अमारी मेले में दूसरे दिन भी रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लंबा दौर

छठ मेला के अवसर पर लगने वाले अमारी मेला दूसरे दिन मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अमारी में  रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी  ने  किया । 

नप अघ्यक्ष ने लोगों से  व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला कमिटी का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम सफल हो सकता है।

नपं के मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहने को तो छः गाँव के द्वारा मेला लगाया जाता है। लेकिन मेला देखने आए तमाम लोगों के सहयोग से हीं इतनी बड़ी आयोजन सफल हो पाती। उन्होंने कहा कि सबों का सहयोग मिला । बस सभी का साथ चाहिए। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातों से लोगों को संबोधित किया। मेला कमिटी के द्वारा अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाइट क्वीन इभेंट के कलाकार और भोजपुरी गायक बसंत राज यादव की प्रस्तुति ने दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। नाइट क्वीन इभेंट के कलाकार जोजो सिंह ने भक्ति गानों से कार्यक्रम की शुरुआत की। कोमल सिंह ने अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत गानों से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। नृत्यांगनाओं ने एक से बढ़कर एक हिन्दी व भोजपुरी गानों पर बेहतरीन डांस से दर्शकों में जोस भरने का काम किया। वहीं बसंत राज यादव की प्रस्तुति ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। मारे ले लाइन पड़ोस वाली और उठा ल राजा गोदिया में बांकी मोर चढले जबानी आदि गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरी रात बांधे रखा।

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मेला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, मेला सचिव श्रीनंदन यादव, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, उपकोषाध्यक्ष नवीन यादव, नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, डॉ राजेश रतन मुन्ना, प्रमोद साह, प्रभात रंजन छोटू, पंसस प्रमोद कुमार यादव, मुखिया संतोष पासवान, मुन्ना चौधरी, लालबहादुर यादव, कंचन सिंह, अशोक साह, संजय यादव, बबलू साह, विकास कुमार, सरोज कुमार, मनोज यादव, चंदन कुमार, अशोक यादव, संजय कुमार, सिन्टू यादव, दामोदर यादव, मो जहीरूद्दीन, अवधेश कुमार, विवेक साह, ललटु यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
अमारी मेले में दूसरे दिन भी रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लंबा दौर अमारी मेले में दूसरे दिन भी रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लंबा दौर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 30, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.