जे. टी. एस. फ्री हेल्थ सेंटर, भेलवा (मधेपुरा) के संस्थापक एवम अध्यक्ष लाईन्स क्लब
मधेपुरा डाक्टर सच्चिदानंद यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 5 नवम्बर 17 दिन रविवार को भेलवा में होने वाला मेगा हेल्थ शिविर की
तिथि बढ़ा दी गयी है।
डाक्टर सच्चिदानंद यादव ने इसका कारण बताते हुए कहा कि लाईन्स क्लब मधेपुरा उपाध्यक्ष
डाक्टर दिलीप कुमार सिंह के स्वर्गीय पिता के सम्मान स्वरूप यह किया गया है । अगली
तिथि सदस्यों से विचारोपरांत जल्द ही घोषित की जायेगी । उन्होंने कष्ट के लिये खेद
जताया है ।
(नि. सं.)
भेलवा में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ शिविर की तिथि बढ़ी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2017
Rating:
