
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर से जागरण देख कर घर सुखासन लौट
रहे साईकिल सवारों को तेज गति से आ रही कार ने सिंहेश्वर में रौंदा, जिसमें एक की
मौत और 5
घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जिवछपुर से जागरण देख कर घर लौट रहे तीन साइकिल पर 6
युवकों को पटना से आ रही एक कार इंडेन गैस एजेंसी के पास
सुबह 3:00
बजे के आसपास पीछे से कुचलते हुए बगल के जाफरी और बैठक के
लिए बने घर को तोड़ते हुए पार कर गई ।
इस दुर्घटना में सुखासन निवासी कामेश्वर पोद्दार के 17
वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत हो गई । वहीँ नीतीश कुमार
की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे ईलाज के डीएमसीएच दरभंगा लेकर गए । घटना में घायल सतीश कुमार,
गुलशन कुमार, राजेश कुमार, शंकर कुमार का ईलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है ।
बताते हैं कि उधर दुर्घटना में कार बैठकी घर तोडने के बाद पटुआ के ढेर में फंस
गया । कार का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । जबकि कार बीआर 01
बीजेड 4924 का मालिक मधेपुरा के भिरखी निवासी संतोष कुमार को पकड़ लिया
गया ।
ग्रामीणों ने आदर्श की लाश को नारियल
विकास बोर्ड के पास सुखासन जाने वाली सड़क के पास रख कर सड़क जाम कर दिया । इसकी
जानकारी मिलते ही बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगो को समझा
कर जाम हटवाया ।
फोलोअप: तेज गति कार बैठक घर को तोड़ते हुई पार, शव के साथ सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2017
Rating:
