मधेपुरा जिले के मुरलीगंज
थानाक्षेत्र
में अंग्रेजी शराब के अवैध
कारोबार करने वाले वार्ड नंबर- 4
निवासी विपिन मंडल, पिता स्वर्गीय
रामनाथ मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर 18 बोतल रॉयल
स्टैग 750 एम.एल के साथ गिरफ्तार किया.
थाना
अध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि विपिन
कुमार मंडल अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है. इसी आधार पर पर आज सुबह 7:00
बजे थाना पर स्थित कमांडो दस्ते मो० शाहिद, संदीप कुमार, मनोज कुमार और संजय कुमार तथा
पुलिस बल वालों के सहयोग से विपिन मंडल के घर को घेर कर उसकी उसकी तलाशी ली गई.
तलाशी में वहां से 18 बोतल शराब बरामद हुई. उत्पाद
अधिनियम की धारा/34/ए के तहत एवं मद्य निषेध अधिनियम के
तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया.
इसके अलावे मुरलीगंज थानाक्षेत्र में विभिन्न कांडों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मुरलीगंज
थाना अंतर्गत थाना कांड संख्या 235
/ 17 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दिनेश यादव, पिता सकलदेव यादव घर वृंदावन को मारपीट एवं लड़ाई-झगड़े करने के आरोप
में न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. वहीं थाना कांड संख्या 191 / 17 में राजीव कुमार दास, पिता गोपालदास को पुराने
मुकदमों में वारंटी होने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
है.
18 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2017
Rating:

