मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ
पंचायत में बघिनियाँ वार्ड नंबर 4 ऋषिदेव टोला में दर्जनों बच्चे एवं कई परिवार डायरिया
से आक्रांत हो गए हैं.
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम पर इस बीच दो बच्चों की मौत होने
कि खबर है. मृतकों के नाम हैं, रसीला कुमारी उम्र 6 वर्ष पिता महीचंद्र ऋषिदेव तथा
सुलेखा कुमारी उम्र 3 वर्ष पिता महीचंद्र ऋषिदेव.
मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने
संजीव कुमार में बताया मेडिकल टीम कर रही है स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक दवाइयां दी
जा रही है.
मधेपुरा में डायरिया से दर्जनों आक्रांत, दो बच्चों की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2017
Rating: