मधेपुरा-मुरलीगंज एन एच के क्षतिग्रस्त लोहा पुल के पास बना डाईवर्सन पुल के
ऊपर से नदी का पानी बहने लगा है ।
इसके कारण प्रशासन ने अब छोटे -बडे वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है ।
इसके कारण प्रशासन ने अब छोटे -बडे वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है ।
माना यह जा रहा है कि रविवार कॊ बेराज से अधिक पानी डिसचार्ज के कारण सोमवार
कॊ वही पानी यहाँ अभी आ रहा है । प्रशासन का यह भी कहना है कि कल दोपहर बाद से ही
पानी का डिसचार्ज कम हुआ है । लिहाजा अब कुछ घंटों के बाद पानी का बहाव कम होगा । लेकिन
अभी उक्त पूल कॊ बचाने के लिये प्रशासन वहाँ बोरे में पथरी भर कर जमा कर सड़क पुल कॊ
बचाने की कोशिश में जुट गयी है । बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी वहाँ डेरा डाल चुके
हैं । हम यहाँ साफ़ कर दें कि पुल अभी बहा नहीं है और स्थिति पुनर्बहाल होने की
पूरी सम्भावना है.
अबतक सुरक्षित: माणिक पुर डाईवर्सन पुल पर बह रहा पानी, बचाने की कोशिश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 15, 2017
Rating: