एक तरफ जहाँ सरकार सभी इलाकों को बेहतर बिजली दिलाने के लिए प्रयासरत है वहीँ आदत से मजबूर कई लोग अब भी बिना कोई बिल दिए चोरी से ही बिजली का उपभोग करने की नीयत पाले हुए हैं.
मधेपुरा बिजली चोरी के मामले में बिहारीगंज थाना में केस दर्ज किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर बिहारीगंज के बभनगामा में बिजली चोरी के मामले में की गयी छापेमारी में आशीष कुमार को टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. आशीष के विरूद्ध बिहारीगंज थाना में विभाग के कंनीय अंभियता रजनीश कुमार सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. आकलन में कांड संख्या 230/17 के तहत सोलह हजार चार सौ रूपये की क्षति एनबीपीडीसीएल को हुई।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
आदत से मजबूर: टोका लगाकर चोरी से जला रहे थे बिजली, विभाग ने किया मुकदमा दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2017
Rating:
