मधेपुरा के मंडल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रेक्षा गृह में सोमवार कॊ राष्ट्रीय स्वँय सेवक संघ द्वारा अखंड भारत स्मृति दिवस का आयोजन कर अखंड भारत निर्माण का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर अखंड भारत की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि अखंड भारत से सबसे पहले 1876 में अफगानिस्तान , 1904 में नेपाल ,1906 में भूटान, 1914 में तिब्बत , 1937 में ब्रम्ह्देश या वर्मा या म्यांमार, 1939 में श्री लंका , 1947 में पकिस्तान और उससे बना बांग्ला देश ,1948 में पाक अधिकृत कश्मीर और अंत में 1962 में अकसाई चीन कॊ हमसे अलग कर दिया गया । यह पूर्व के शासकों के कारण हुआ । लेकिन अब हम स्वाधीन हैं । स्वाधीनता के बाद अखंड भारत का स्वप्न प्रत्येक देश भक्त देखता रहा है ।
स्मृति दिवस के अवसर पर विद्वान वक्ताओं क्रमशः विभाग संचालक, कोशी डॉ दीप नारायण यादव , डॉ विँदेश्वरी प्र यादव एवम ललन प्र अद्री ने इन विभाजनो का विश्लेषण और कारणों कॊ बताया ।नगर प्रचारक आलोक जी ,सम्पर्क प्रमुख सुनिल सुमन , भाजपा नेता डॉ विजय कुमार विमल , डॉ अरविन्द अकेला , जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ,दिलीप कुमार सिंह , गणेश गुंजन ,स् वँय सेवक जीवानँद , श्याम , शिवम , अमरेन्द्र आदि उपस्थित थे जबकि मंच संचालन तरुण जी ने किया ।
आर एस एस ने मनाया अखंड भारत स्मृति दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 15, 2017
Rating: