मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित कई अन्य सड़कों पर भारी वर्षा के कारण रेन कट हो जाने से खासकर भारी वाहनों के दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है । सड़क के फ्लेँक में संवेदकों द्वारा मिट्टी के बदले बालू भर कर राशि डकार जाने से यह खतरा बढ़ा है ।
जिला मुख्यालय के किरण पब्लिक स्कूल के पास रेन कट से एन एच 107 के नीचे से बालू वह गया है और कभी भी तेज गति से आ रही भारी वाहन इसके चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है ।
उधर चतरा से मधेपुरा आने वाली सड़क में तो रेन कट के कारण सड़क कट कट कर गिरने लगी है ।ग्रामीणों के अनुसार विभागीय लोगों कॊ सूचना देने के बाद भी कोई देखने तक नही आया । ग्रामीण बताते हैं कि अभी तो मामूली खर्च कर मिट्टी भर कर रेन कट कॊ ठीक किया जा सकता है । लेकिन ऐसा नहीं कर विभाग इसे पूरी तरह टूट जाने के इंतजार में है । शहर मे अन्य कई स्थानों पर सड़क में रेन कट कॊ शीघ्र ठीक कराने की माँग की गयी है ।
मधेपुरा: जिले में कई सड़कों पर रेन कट से बढ़ा खतरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2017
Rating:
