मधेपुरा में बिहार राज्य किसान सभा के द्वारा मधेपुरा समाहरणालय के सामने मंदसौर में किसानों की निर्मम हत्या के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया.
किसान सभा के राज्य सचिव रमण कुमार एवं जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने किसान विरोधी नरेंद्र मोदी, लोकतंत्र विरोधी चौहान मोदी,अंग्रेज राज शिवराज आदि नारे जमकर लगाए. इस अवसर पर भाकपा जिला मंत्री किसान नेता विद्याधर मुखिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंदसौर की घटना अंग्रेज हुकूमत की याद करा देती है. किसान आंदोलन कर दमन लोकतंत्र का हनन है. भाकपा इस कारवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी. शिवराज सिंह चौहान सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
किसान सभा के सचिव रमण कुमार ने कहा कि किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य देने के बदले भाजपा सरकार ने आंदोलनकारी किसानों पर गोली बरसाई जिसमें 7 किसान मारे गए एवं सैकड़ों की संख्या में किसान घायल हैं. देश के किसानों की निर्मम हत्या करने वाली सरकार नहीं रहेगी.
इस मौके पर किसान नेता कामेश्वर यादव, सुलेमान मोहम्मद चांद, शशि भूषण वर्मा, विपिन कुमार, कृष्णा मुखर्जी, चंद्रशेखर पोद्दार, मोहन पासवान, किशोर मंडल, दिनेश पासवान, उपेंद्र शर्मा, गणेश सिंह, नागेश्वर मंडल, सुलेमान, शिवेंद्र मंडल एवं दर्जनों किसानों ने भाग लिया.
‘नहीं रहेगी देश के किसानों की निर्मम हत्या करने वाली सरकार’: मधेपुरा में प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2017
Rating:
