मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली बिल में लगातार गड़बड़ी की खबर आ ही रही है जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी हो रही है.
मिली जानकारी अनुसार बेहरारी पंचायत के गोररहा वाडं नं 02 निवासी चन्द्रेश्वरी महतो को दस महीने का 92 हजार 589 रूपया बिजली बिल बिजली विभाग से भेजा गया। हैरत की बात तो यह है कि बीपीएल परिवार वाले उपभोक्ताओं को करीब 93 हजार रूपये का बिजली बिल भेजने से ग्रामीणों में हताशा और परेशानी भी है। बिजली बिल मिलने के बाद उपभोक्ता अपना सभी काम काज छोडकर बिजली बिल सुधार करवाने के लिए रोज विभागीय कार्यालय का चक्कर लगाते रहते है।
इस बावत बीपीएल गृहस्वामी श्री महतो ने अवैध बिजली बिल भेजने की शिकायत जिला पदाधिकारी एवं विधुत विभाग के उच्च स्तरीय पदाधिकारी से करने की बाते कही है।
परेशानी में बिजली उपभोक्ता: बीपीएल परिवार को 10 महीने का बिल ₹ 93 हजार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2017
Rating:
