मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मुख्य बाजार में पागल कुत्ते ने 14 लोगों को काट कर घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में एक पागल कुत्ते का आतंक इस कदर बढ गया है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ।
लोग अपने बच्चों को घरों से नही निकलने दे रहे हैं । बाजार में पागल कुत्ते के द्वारा 14 आदमी को काट लिया गया जिनका ईलाज पीएचसी सिंहेश्वर में किया गया । कोमल कुमारी शंकरपुर, रमेश कुमार भगत गौरीपुर, शंकर कुमार कमलपुर, दलाल गौहर यादव सुखासन, सोनू कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार गौरीपुर जीतन ऋषिदेव रुपौली कटिहार, संतोष कुमार, बलराम यादव गमहरिया, जनकलाल मेहता हसनपुरा, दीना यादव सिगियोंन, सीतादेवी भवानीपुर पागल कुत्ते के आक्रमण के शिकार हुए जिनका इलाज किया गया।
वहीँ चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत ने बताया कई मरीजों के जख्म इतने गहरे थे कि उसे स्टीच करना पडा । सभी मरीजों को पहले डोज का रैबीज का सुई दिया गया है । वही बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है । जल्द ही उस पागल कुत्ते को पकड लिया जायेगा ।
पागल कुत्ते का आतंक, 14 को काटा: दावा, ‘जल्द पकड़ा जाएगा पागल कुत्ता’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2017
Rating:
