मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 18 में बीती रात चोरों ने एक घर से लाखों के कीमती सामान गायब कर दिए. इस सम्बन्ध में गृहस्वामी ने मधेपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वार्ड नं. 18 पोस्ट ऑफिस रोड के निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण सेवा केंद्र के संचालक हैं. बीती रात को कार्य निपटा कर वे ग्यारह बजे रात्रि को सो गए थे. पर जब सुबह चार बजे उठे तो पता चला कि उनके घर से डेल कंपनी का एक लैपटॉप, दो सैमसंग मोबाइल सिम सहित, दो बायोमेट्रिक मशीन और 70 हजार रूपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी.
उन्होंने पुलिस को मोबाइल नंबर तथा अन्य सूचना भी उपलब्ध कराते कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.
(नि. सं.)
मधेपुरा शहर में लैपटॉप, मोबाइल, 70 हजार रूपये समेत अन्य सामानों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
