मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से रूपये निकालकर ले जा रहे एक ग्राहक के 49 हजार रूपये अपराधियों ने झपट लिए और भाग गए.
घटना अभी तुरंत (करीब 12:45 बजे दोपहर बाद) की है और बताया जाता है कि जब एक ग्राहक बैंक से रूपये निकालकर झोला में लेकर बैंक से कुछ दूर आगे बढ़ा ही था तो काले रंग की पल्सर पर सवार अपराधियों ने उनके हाथ से झोला झपट लिया और मछली बाजार की तरफ भाग निकले. ग्राहक ने हल्ला किया तो लोग जमा हो गए.
घटना की पूरी जानकारी विस्तार से जल्द ही...
अभी-अभी: एसबीआई के सामने अपराधियों ने ग्राहक के 49 हजार रूपये झपटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2017
Rating:
