मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लू यादव की अध्यक्षता मे मजदूर दिवस के मौके पर केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध लाभ व योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई.
पंचायत भवन परिसर मे पंचायत के सभी मजदूरो को इकट्ठा कर एक ग्राम सभा का आयोजन पंचायत सचिव सहित पंचायत के अन्य कर्मियो और प्रतिनिधियो की मौजूदगी मे आयोजित कर मजदूरो को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध लाभ व योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई ।
मजदूर दिवस पर आयोजित ग्राम सभा मे पंचायत के सैकड़ो मजदूरो ने भाग लिया। उपस्थित मजदूरो को पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लू यादव ने राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मजदूरो के हितार्थ योजनाओ की मजदूरो को विस्तार से जानकारी दी, साथ ही सभी मजदूरो को मनरेगा जाब कार्ड, श्रम संसाधन विभाग द्वारा मजदूरो के लिए चल रहे कल्याणकारी योजनाओ की भी जानकारी दी. उन्होंने मजदूरो को पंजीकृत होने को कहा, साथ ही पंजीकरण से क्या-क्या लाभ है वह भी बताया ।
मौके पर सभी वार्ड सदस्य पंचायत सचिव धीरेन्द्र यादव, ग्रामीण आवास सहायक स्वीटी कुमारी, पीआरएस राजेश कुमार, उपस्वास्थय केन्द्र बालाटोल की एएनएम रेणु कुमारी सहित रंजन कुमार रवि जिला उपाध्यक्ष भाजपा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र राम, पूर्व मुखिया चनदेशवरी राम, आनंद जैन, देवनारायण यादव, शोभा कात यादव, विद्या सागर दास, सरपंच राधेश्याम दास, महेश्वर बाबा, विनोद यादव, अंजनी चौधरी, पूनम देवी, फुलकुमारी देवी, बैजनाथ यादव, विश्वेश्वर यादव राजो ऋषिदेव, शुबूकलाल यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

मजदूरों को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ व योजनाओ की दी जानकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2017
Rating:
