
मधेपुरा सदर थाना में एक प्रेसवार्ता कर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिठाई ओपी प्रभारी को इस बात की गुप्त सूचना मिली कि अरवेश कुमार नाम का एक परचून दुकानदार दूकान में गांजा बेचता है. सूचना पर मधेपुरा पुलिस के कमांडों टीम ने दूकान पर छापा मारकर तीस पुड़िया गांजा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी जानकारी दी गई कि गिरफ्तार दुकानदार ने बताया कि वह सौर बाजार (सहरसा) के किसी जवाहर खान से गांजा मंगाता है.
बताया जाता है कि शराब पर प्रशासन का शिकंजा कसने के बाद नशेड़ियों की पहली पसंद अब गांजा हो गई है जो थोड़ी मशक्कत के बाद नशेड़ियों को चोरी-छिपे मिल जाती है.
मधेपुरा: 30 पुड़िया गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2017
Rating:
