मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर क्रीड़ा कार्यक्रम तय

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर क्रीड़ा कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। यह आठ और नौ मई को आयोजित किया जाएगा।


प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार जिला स्थापना दिवस नौ मई को मनाया जाना है।इस दिन शुबह सवेरे छह बजे से विकास दौर का आयोजन विश्वविद्यालय से शुरू होकर स्टेडियम मैदान के  पश्चिमी गेट पर समाप्त होगा।

एथलीट कार्यक्रम के तहत सिर्फ स्कूली बालक एवम् बालिकाओं की साठ मी और एक सौ मी की दौर तथा सिर्फ बालिकाओं के लिए कुर्सी रेस का आयोजन साढ़े सात बजे से ढ़ाई बजे तक होगा।

वालीबाल की मैच बालक और बालिकाओं के लिए आठ मई को ही साढ़े छह बजे सुबह से दस बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार कबड्डी का मुकाबला बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न टीमों के बीच आठ मई को ही तीन से पांच बजे तक चलने के बाद फाइनल मुकाबला नौ मई को  साढ़े नौ बजे दिन से ढाई बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

मुख्य समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी क्रीड़ा आयोजन स्टेडियम मैदान में ही आयोजित किए जाएंगे।

मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर क्रीड़ा कार्यक्रम तय मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर क्रीड़ा कार्यक्रम तय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.