मधेपुरा में चुनाव के दौरान पुरैनी बीडीओ द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार मामला सुलगता जा रहा है और इस मामले में अब राजनीतिक दल भी पत्रकारों के समर्थन में आने लगे हैं.
'गत 21 मई को मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पार्वती साइंस महाविद्यालय के बूथ संख्या 04/02 पर नगर निकाय चुनाव के दौरान चुनाव का समाचार संकलन कर रहे कुछ पत्रकारों से पुरैनी बी.डी.ओ. सुश्री रीना कुमारी द्वारा नोंक झोंक किया जाना एवं एक पत्रकार के खिलाफ सदर थाना मधेपुरा में मामला दर्ज कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।'
मधेपुरा जिला भाजपा जिला प्रवक्ता डॉ. हर्ष सिन्धु यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उपर्युक्त बातें कही. कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है । यह घटना इस बात की परिचायक है कि वर्तमान गठबंधन की सरकार में अधिकारीगण निरंकुश हो चुके हैं और उन्हें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान से कुछ भी लेना देना नहीं है । इस विकट परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित पत्रकारों के साथ है। हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाये एवं दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाये ।
(नि. सं.)
मधेपुरा जिला भाजपा जिला प्रवक्ता डॉ. हर्ष सिन्धु यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उपर्युक्त बातें कही. कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है । यह घटना इस बात की परिचायक है कि वर्तमान गठबंधन की सरकार में अधिकारीगण निरंकुश हो चुके हैं और उन्हें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान से कुछ भी लेना देना नहीं है । इस विकट परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित पत्रकारों के साथ है। हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाये एवं दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाये ।
(नि. सं.)
‘सूबे में अधिकारी हो चुके निरंकुश’: बीडीओ-पत्रकार प्रकरण में जिला भाजपा का बयान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2017
Rating:
