क्षतिग्रस्त सुखासन पुल के पश्चिम बन रहा पंटून पुल: बाधित है पतरघट-सोनबरसा पथ

सुखासन पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मधेपुरा शहर से धबौली, पतरघट और सोनबरसा आदि क्षेत्रों का सम्बन्ध पूरी तरह कट चुका है।
यहाँ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा एक नई पुल निर्माणाधीन है,
लेकिन यह पुल दिसम्बर 2018 तक बनेगी। लिहाजा इस क्षेत्र के लोगों को अभी अनेक कष्ट उठाने होंगे।
  लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है कि यहाँ डाईवर्सन के बदले पंटून पुल बनाया  जाय। इसके लिए यहाँ काम भी चालू कराया जा चुका है। यहाँ पीपा गिराया जा चुका है और मिटटी भी सड़क के लिए गिराया जा चुका है।
    जिलाधिकारी मु सोहैल बताते हैं कि यह पीपा पुल 20 अप्रेल तक बनाने का आदेश दिया गया है। मै स्वंय आज वहां निरिक्षण करने गया था। पीपा वहां पहुँच चुका है। दरअसल नए पुल का निर्माण दिसम्बर 2018 तक होना है। आगे बरसात है तो डायवरसन पुल बेकाम हो जाता इसीलिए वहां पीपा पुल बनाने का आदेश दिया गया है।
क्षतिग्रस्त सुखासन पुल के पश्चिम बन रहा पंटून पुल: बाधित है पतरघट-सोनबरसा पथ क्षतिग्रस्त सुखासन पुल के पश्चिम बन रहा पंटून पुल: बाधित है पतरघट-सोनबरसा पथ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.