बेनामी संपत्ति के मामले समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार विधान सभा घेराव के लिए मधेपुरा से जाप कार्यकर्ताओ का जत्था पटना के लिए रवाना हो चुका है.
बेनामी संपत्ति की जांच कर बेनामी संपत्ति जब्त करने, बीएसएससी प्रश्न पत्र घोटाले की सीबीआई जांच कराने, दलित दामिनी सेक्स स्कैंडल की न्यायिक जांच, क्लिनिक एक्ट लागू करने, डाक्टर की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक तथा फीस निर्धारित करने एवं शिक्षा के स्तर मे सुधार के लिए कोचिंग संस्थानो पर रोक तथा एडमिशन रि एडमिशन मे उगाही पर रोक सहित अन्य मुद्दे व मांग को लेकर जनअधिकार पार्टी (लो) द्वारा कल बिहार विधानसभा घेराव करने को पुरैनी प्रखंड मुख्यालय से दो बस सहित अन्य वाहनो से दर्जनो कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष मो. शहादत की अगुवाई मे रवाना हुए ।
कार्यकर्ताओं के जत्था को जाप के आलमनगर विधानसभा प्रत्याशी सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यकर्ता के इस जत्था मे युवा अध्यक्ष गौरव राय, युवाशक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, सांसद प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद, हिमांशु कुमार, पूर्व मुखिया चनदेशवरी राम, गजेन्द राम, सुनील पासवान, रामचन्द्र पंडित, विवेक यादव, अब्बास राही, राजनंदन कुमार, अशोक मंडल, राहुल कुमार, मोहन पासवान, साधुशरण मंडल, शंकर सिंह, भावन शर्मा सहित दर्जनो अन्य शामिल है ।
बिहार विधानसभा घेराव को मधेपुरा से जाप कार्यकर्ताओ का जत्था रवाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2017
Rating:
