
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी व कोर्स कोंर्डिनेटर अमरदीप कुमार के द्वारा रोजगार सृजन व उपलव्धि प्राप्त करने के लिये प्रेरणात्मक गुर सिखाया गया, जिसमे प्रमुख रूप से उधमशील व्यक्ति के सक्षमतायें, बाजार प्रबंधन, उद्यम प्रबंधन, माल सूची प्रबंधन, बाज़ार सर्वेक्षण, बैंकिंग व्यवस्था का क्रियान्वयन, अकाउंटेंसी इत्यादि विषयों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया | आज 28 मार्च को सभी प्रशिक्षुओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाणपत्र श्री राम कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मधेपुरा के द्वारा दिया गया एवं आरसीटी मधेपुरा की ओर से संस्थान के फेकल्टी अमरदीप कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं कों प्रशिक्षण में बताऐ गये मार्ग पर चलने वो आपना रोज़गार कों सुव्यवस्थित रूप से देख रेख करने की सलाह दी गईं. इस अवसर पर संस्थान से लोकेश कुमार भी मौजूद थे |
मधेपुरा: पी.एम. इ. जी.पी के लाभुकों कों उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2017
Rating:
