मधेपुरा के पार्वती सायंस कॉलेज में बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित अभ्यार्थियों ने एक बैठक कर अप्रशिक्षित अभ्यार्थियों को भी TET में अवसर प्रदान करने की मांग की.
दर्जनों छात्र छात्राओं ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इस फैसले को AISF बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके खिलाफ राज स्तर पर एआईएसएफ के द्वारा आंदोलन होगा. राठौड़ ने साफ किया कि सरकार पूर्व की भांति इस वर्ष टीईटी में अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी बैठने का मौका नहीं देगी तो इसे विरोध झेलना पड़ेगा.
बैठक में मौजूद सविता शालू, विवेक, राजेश पप्पू आदि ने विरोध कर कहा कि अगर 2011 में अप्रशिक्षित अभ्यार्थियों को मौका मिला तो इस बार क्यों नहीं?
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री के नाम इस आशय का पत्र लिखकर छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी के कार्यालय में इसे सौंपा.
अप्रशिक्षित अभ्यार्थियों को भी TET में अवसर प्रदान करने की हुई मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2017
Rating:
