मधेपुरा जिला मुख्यालय में परीक्षा के दौरान जब्त मोटरसायकिल को सदर थाना से बिना अनुमति के ले जाने के प्रयास में सुखासन के पूर्व मुखिया सहित एक अन्य को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्र के बाहर निर्धारित दूरी से बाहर ही बाइक लगाने आदेश दिया था, जिसके उल्लंघन में आज जिला मुख्यालय में कुल 26 बाइक को पुलिस ने जब्त किया. सभी बाइक को थाना मे रखा गया था.
इसी दौरान सुखासन के पूर्व मुखिया अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर थाने से जब्त बाइक को बिना अनुमति के ले जा रहे थे. उसी समय एक पुलिस अधिकारी की नजर पड़ी और पूछताछ पर पता चला चला कि वे बिना जुर्माना व आदेश के ही बाइक ले जा रहे थे. पुलिस ने उनकी एक न सुनी और दोनो को गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया.
थाना मे तैनात पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश पर कारवाई की जायेगी फिलहाल दोनो हाजत मे कैद में हैं.
परीक्षा में जब्त मोटरसायकिल को बिना आदेश ले जाते पूर्व मुखिया समेत दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2017
Rating:

