सदर अस्पताल मधेपुरा में नया रजिस्ट्रेशन सेन्टर रोगियों को समर्पित, होगी सुविधा

मधेपुरा के सदर अस्पताल मे बढ़ते रोगियों की भीड़ के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी मे नया रजिस्ट्रेशन सेन्टर रोगियो को समर्पित कर दिया है.

        आज नये रजिस्ट्रेशन  सेन्टर का डीएस डॉ. अखिलेश  कुमार ने उद्धाटन किया और इस  मौके पर  डीएस डॉ. कुमार ने कहा कि पिछले कुछ महीने से अस्पताल के  ओपीडी में रोगियो की भारी वृद्धि  हुई है,  जिससे रोगियो को पुर्जा (रजिस्ट्रेशन ) बनवाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी थी. इसी  के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया कि एक अलग रजिस्ट्रेशन सेन्टर बनाया जाय. उन्होंने कहा कि नये रजिस्ट्रेशन सेंटर बनने से रोगियो की परेशानी  कम होगी.
       इस  अवसर पर डाक्टर सन्तोष कुमार, डाक्टर रवि, डा. सुमन झा, डीपीएम आलोक कुमार, नौशाद अंसारी, अरविंद कुमार  वर्मा, राकेश कुमार, अस्पताल मैनेजर संजीव कुमार, डीसीएम नवनीत  कुमार आदि उपस्थित थे.
  
सदर अस्पताल मधेपुरा में नया रजिस्ट्रेशन सेन्टर रोगियों को समर्पित, होगी सुविधा सदर अस्पताल मधेपुरा में नया रजिस्ट्रेशन सेन्टर रोगियों को समर्पित, होगी सुविधा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.