मधेपुरा जिला और प्रखंड में सरस्वती पूजा के अवसर पर नवयुवक संघ भगवानपुर, साहुगढ़ के द्वारा बेहतरीन मैया जागरण का आयोजन किया गया.
जागरण का उदघाटन नगर परिषद्, मधेपुरा के पार्षद ध्यानी यादव ने फीता काटकर किया. पार्षद श्री यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा का सन्देश जाता है. मेले से ही गाँव-समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है.
कलाकार चांदनी झा ने "माई के लाल-लाल चुनरी" गाकर दर्शकों को खूब झुमाया. वहीं काजल ने "चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है" गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया.
मौके पर चंचल कुमार, शैलेन्द्र मंडल, नवयुवक संघ के राजेश यादव, सरोज यादव, राजीव यादव, अंजेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
(नि. सं.)
मधेपुरा: सरस्वती पूजा के अवसर पर मैया जागरण का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2017
Rating: