मधेपुरा
जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर उत्तरी पंचायत के गढ़ी टोला में सड़क के
किनारे बजाज कम्पनी के हरियाणा नं0 H-04A/0515 लावारिश
स्थिति में पल्सर मोटर साईकिल को देखा गया.
जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा
इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई.
सूचना
मिलते हीं थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ वहां पहुँच कर मोटर साईकिल
को अपने कब्जे ले लेकर थाना लाया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस अज्ञात
वाहन को लेकर आस-पास के थाना क्षेत्र से जानकारी ली जा रही हैं और गाड़ी नं. से पता
लगाया जा रहा कि गाड़ी किसके नाम से है और यहाँ लावारिस होने के पीछे क्या वजह रही होगी?
जल्द हीं वाहन मालिक का पता लगा लिया जायेगा.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मिली लावारिस पल्सर मोटरसायकिल: कहीं चोरी गई तो नहीं?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2016
Rating: