मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र
के चिकनी रामगढ़ स्कूल के पास छठ पूजा के घाट बनाने के दौरान तीन बच्चे नदी मे डूब गए.
आसपास के लोगों ने नदी में कूदकर उनकी जान बचाने की कोशिश की, पर जहाँ दो को बचा लिया गया वहीँ तीसरे की मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने नदी में कूदकर उनकी जान बचाने की कोशिश की, पर जहाँ दो को बचा लिया गया वहीँ तीसरे की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना
क्षेत्र के चिकनी रामगढ़ वार्ड सं. 9 के संजय यादव का पुत्र गोलू और मनीष तथा अशोक यादव का पुत्र सचिन घाट सफाई के दौरान स्नान करने पानी में
घुसा लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं रहने से वे गहरे पानी में फिसल गए. आसपास के
लोगों ने हल्ला सुनकर नदी में घुसकर उन्हें बचाना चाहा पर एक गोलू की मौत हो गई. बचे
दो को किसी तरह निकल कर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना
स्थल पर गम्हरिया बीडीओ पूजा कुमारी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी पहुँच चुके थे.
(रिपोर्ट: डिक्शन राज)
सावधान! छठ घाट बनाते समय मधेपुरा में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2016
Rating:
