मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र
में तेज गति से जा रही बाइक की ठोकर से एक बालक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार
रामनगर निवासी शंभू राम का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बकरी चरा कर घर
लौट रहा था. रामनगर नहर पुल से पश्चिम बांसवाड़ी के पास तेज गति से आ रहे बाइक हीरो
सीडी डीलक्स से घर जा रहे सौरभ को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही सौरभ की मौत
घटनास्थल पर ही हो गया. ग्रामीणों ने बाइक सवार लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के खुटहा
रजाई निवासी दिलखुश यादव को पकड कर पुलिस
के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे श्रीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव ने
बताया बाइक सवार को थाने ले आये हैं तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए मघेपुरा भेज
दिया गया है.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
बकरी चराकर लौट रहे बालक की बाइक की ठोकर से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2016
Rating:
