मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड
अंतर्गत
सिगयान पंचायत में आज बिहारीगंज विधायक ने
एक सड़क का शिलान्यास किया.
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिगयान
पंचायत परसादी चौक से जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क के दुर्गा स्थान से नवनिर्मित
प्राथमिक विद्यालय रानी पट्टी भाया जे बी सी नहर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता द्वारा आज दिन के 2:00 बजे किया गया. सड़क की
लंबाई 2 किलो मीटर 340 मीटर है. इसके सवेदक
शिव कुमार यादव लौकाही बरहरा पूर्णिया के हैं. एजेंसी
के रूप में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल मधेपुरा के अधीन यह कार्य
संचालित किया जा रहा है. इस योजना के कार्य प्रारंभ की तिथि 09/04/2016 और पूर्ण करने की तिथि 08/0 4/2017 है.
इस मौके पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं के
साथ-साथ वहां की आम जनता को भी संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक निरंजन मेहता ने
कहा कि हम अपने क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करते रहेंगे. विकास के लिए हर
योजनाओं को निश्चित समय पर पूरा करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे. इस मौके पर प्रखंड
विकास पदाधिकारी अनुरंज कुमार प्रखंड, अध्यक्ष जदयू मुरलीगंज मिथिलेश यादव, पूर्व
प्रखंड अध्यक्ष जदयू राजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष जदयू सुरेंद्र यादव, राजद युवा
प्रदेश महासचिव दिनेश मिश्र उर्फ बाबा, राजद नगर अध्यक्ष विजय यादव, प्रखंड संघर्ष
समिति संयोजक पिंटू यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि तथा आमलोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
‘क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर’: विधायक ने किया नई सड़क का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2016
Rating:
