मधेपुरा में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए गत रात में एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर पैक्स अध्यक्ष को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के गौडीपुर में गौडीपुर के पैक्स अध्यक्ष अजय यादव को अपराधियों ने देर रात उस समय गोली मार दी जब वे अपने घर में सो रहे थे. खिड़की से चलाई गई गोली अजय यादव की बांह को चीरते सीने में लगने की बात परिजनों ने बताई. अजय की जान बचाने फ़ौरन परिजन पटना लेकर चले गए हैं. बता दें कि जिस खिड़की से गोली चलाई गई उसकी उंचाई करीब छ: फीट है जिससे अनादाजा लगाया जा रहा है अपराधी एक से अधिक की संख्यां में रहे होंगे. गोली की आवाज सुनकर जबतक घर और आसपास के लोग पहुँचते, तबतक अपराधी भाग चुके थे.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही थी. पुलिस के मुताबिक़ हत्या के उद्येश्य के चलाई गई गोली की वजह आपसी रंजिश रही होगी. जांच और बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही थी. पुलिस के मुताबिक़ हत्या के उद्येश्य के चलाई गई गोली की वजह आपसी रंजिश रही होगी. जांच और बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
मधेपुरा: पैक्स अध्यक्ष को सोते समय मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2016
Rating: