मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार अंतर्गत दुर्गा
मंदिर परिसर मे मोहर्रम एवं दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक
की अध्क्षता सरपंच पति सत्तार आलम ने की.
बैठक मे मौजूद
मुखिया पति गजेन्द्र मंडल,
पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव, समाज सेवी बसंत गुप्ता, सेवा निवृत
शिक्षक जहीर साहब, नागेश्वर
यादव, त्रिवेणी यादव, महादेव
यादव, नरेन्द्र यादव, मेला
कमिटी के सुधीर सिंह, अनिल
सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार, केतू सिंह, मौलाना
नजीर साहब आदि
लोगों को
बीडीओ अनुरंजन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से शांति व्यवस्था के तहत दुर्गा पुजा और मोहर्रम मनाने की बात कही. अधिकारी द्वय ने कहा कि इस बार डीजे पर मुख्य रूप से प्रतिबंध है और 11 के रात मे ही मूर्ति विसर्जन पूरे प्रखंड मे एक साथ होना सुनिश्चित किया गया है.
बीडीओ अनुरंजन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से शांति व्यवस्था के तहत दुर्गा पुजा और मोहर्रम मनाने की बात कही. अधिकारी द्वय ने कहा कि इस बार डीजे पर मुख्य रूप से प्रतिबंध है और 11 के रात मे ही मूर्ति विसर्जन पूरे प्रखंड मे एक साथ होना सुनिश्चित किया गया है.
वहीं थानाध्यक्ष
ने बताया कि आज प्रखंड के रतनपट्टी,
बेलो,
नाढी खाड़ी,
तमोट परसा, भतखोड़ा, रामपुर, दिनापट्टी सखुवा आदि जगहों पर शांति समिति
की बैठक आयोजित की गयी है. सभी पंचायतों मे शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए मेला और
मोहर्रम मनाने की सलाह दी जा चुकी है. वैसे विभिन्न जगहों पर प्रत्येक आधे घंटे पर गस्ती
दल वाहनों की भ्रमण जारी रहेगा.
‘दुर्गापूजा और मुहर्रम में रहेगा डीजे पर प्रतिबन्ध’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2016
Rating:

No comments: