मधेपुरा जिले में मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच नेहालपट्टी गाँव में मानिकपुर रेलवे ढाला के पास आज दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने अपनी जान गँवा दी.
घटना स्थल के आसपास उस समय घास काट रही कई महिलओं से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक 15284 डाउन जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस आने से पहले रेलवे पटरी के आसपास मंडरा रहा था और जैसे ही दिन के करीब एक बजे ट्रेन आई उसने एक ऊँचे स्थान से ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मधेपुरा से मुरलीगंज जा रही ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मौत के बाद ट्रेन भी काफी देर तक वहां रुकी रही और बाद में सहरसा जीआरपी के एसआई देव सुन्दर की टीम करीब 30 वर्षीय युवक की लाश को लेकर सहरसा चली गई.
देर शाम तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बताया गया कि सहरसा सदर अस्पताल में लाश को पोस्टमार्टम के बाद 36 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा और फिर यदि कोई दावेदार नहीं हुआ तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
घटना स्थल के आसपास उस समय घास काट रही कई महिलओं से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक 15284 डाउन जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस आने से पहले रेलवे पटरी के आसपास मंडरा रहा था और जैसे ही दिन के करीब एक बजे ट्रेन आई उसने एक ऊँचे स्थान से ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मधेपुरा से मुरलीगंज जा रही ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. मौत के बाद ट्रेन भी काफी देर तक वहां रुकी रही और बाद में सहरसा जीआरपी के एसआई देव सुन्दर की टीम करीब 30 वर्षीय युवक की लाश को लेकर सहरसा चली गई.
देर शाम तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बताया गया कि सहरसा सदर अस्पताल में लाश को पोस्टमार्टम के बाद 36 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा और फिर यदि कोई दावेदार नहीं हुआ तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
मधेपुरा: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2016
Rating:
No comments: