

मधेपुरा सिलम्बम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि सब-जूनियर कोटि के बालिका वर्ग 30 किग्रा० से कम वजन समूह में साक्षी राज ने स्टीक फाइट में स्वर्ण, 51-60 किग्रा० वजन समूह में काजल कुमारी ने स्टीक फाइट तथा भाला स्विंग में स्वर्ण एवं सिंगल स्टीक रोलिंग में कांस्य पदक बालक वर्ग में 35 किग्रा० से कम वजन समूह के स्टीक फाइट में स्वर्ण तथा सिंगल स्टीक रोलिंग में रजत पदक, 41-45 किग्रा० वजन समूह में कृष्णा कुमार ने स्टीक फाइट में रजत पदक हासिल किया. वही जूनियर कोटि (बालक वर्ग) में यश्मोहन सिंह ने 56-65 किग्रा० वजन समूह स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक जीता जबकि दिलखुश कुमार ने सिंगल स्टीक रोलिंग में रजत तथा तलवार स्विंग विधा में कांस्य, सत्यम देव ने 45 किग्रा० से कम वजन समूह में स्टीक फाइट में कांस्य तथा भाला स्विंग में रजत पदक हासिल किया.
महिला वर्ग (सीनियर कोटि) की राज्य चैंपियन बनी सोनी राज: सोनी राज ने महिला वर्ग के स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन बनी एवं सिंगल स्टीक रोलिंग में भी रजत पदक जीती. पुरुष वर्ग (सीनियर कोटि) में मनीष कुमार ने स्टीक फाइट में स्वर्ण तथा राजीव कुमार ने रजत पदक हासिल किया. सभी पदकधारियों तथा ओवर ऑल तृतीय का ख़िताब राज्य संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने प्रदान किया.
सचिव सावंत कुमार रवि ने यह भी बताया कि चयनित खिलाड़ी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 21 सितंबर 2016 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
राज्य सिलम्बम प्रतियोगिता में मधेपुरा ने लहराया सफलता का परचम: जीते 07 स्वर्ण सहित कुल 16 पदक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2016
Rating:

No comments: