सरकारी अनाज की
कालाबाजारी के मामले अक्सर ही सामने आते रहते है. जन वितरण प्रणाली की दुकानों से
डीलरों के द्वारा बाजार में चावल, गेहूं आदि बेच देना नई बात नहीं है, पर सरकारी अनाज
को सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाकर बेचने का मामला संभवत: पहली बार मधेपुरा में प्रकाश
में आया है.
मधेपुरा जिले और थाना अंतर्गत मिठाई ओपी
क्षेत्र में आज पुलिस ने शक के आधार पर जब चावल और धान से भरे ट्रक की जांच की तो पता
चला कि ये सरकारी अनाज हैं
और खगड़िया जिले के बेलदौर से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. मिठाई ओपीध्यक्ष महेश कुमार यादव ने तुरंत ही ट्रक (संख्यां JH PC 6373) को ड्राइवर संदीप कुमार, जानकीनगर और खलासी सनोज कुमार, दुमका समेत अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि ट्रक पर 299 बोरा अरवा चावल तथा 144 बोरा धान लोड था.
और खगड़िया जिले के बेलदौर से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. मिठाई ओपीध्यक्ष महेश कुमार यादव ने तुरंत ही ट्रक (संख्यां JH PC 6373) को ड्राइवर संदीप कुमार, जानकीनगर और खलासी सनोज कुमार, दुमका समेत अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि ट्रक पर 299 बोरा अरवा चावल तथा 144 बोरा धान लोड था.
बेलदौर से कालाबाजारी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे चावल को मधेपुरा पुलिस ने पकड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2016
Rating:

No comments: