मधेपुरा समेत कोसी के इलाकों में कल यानि
बुधवार की शाम हुई तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से जगह-जगह क्षति के समाचार हैं. इस दौरान मधेपुरा जिले
में भी एक मौत की सूचना मिली है. एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
मिली जानकारी अनुसार जिले के चौसा थानाक्षेत्र में मोरसंडा पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह करेलिया टोला निवासी
मुनीलाल सहनी उर्फ मुन्ना सहनी (लगभग 35 वर्ष) कल शाम 7:30 बजे मोरसंडा से घर करेलिया नाव से जा रहे थे. इसी क्रम में राम भगत बासा के पास वज्रपात से बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं साथ मौजूद रमेश ऋषिदेव मामूली रूप से घायल हुए हो गए. मृतक को सुबह फुलौत ओपी लाया गया.
मुनीलाल सहनी उर्फ मुन्ना सहनी (लगभग 35 वर्ष) कल शाम 7:30 बजे मोरसंडा से घर करेलिया नाव से जा रहे थे. इसी क्रम में राम भगत बासा के पास वज्रपात से बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं साथ मौजूद रमेश ऋषिदेव मामूली रूप से घायल हुए हो गए. मृतक को सुबह फुलौत ओपी लाया गया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मोरसंडा पंचायत के मुखिया विद्यानंद पासवान मोरसंडा के पंसस मुकेश कुमार मंडल भी मौजूद थे. ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. मृतक की पत्नी जो कि वार्ड सदस्य भी हैं, सहित परिजनों में मातम छाया हुआ है.
मधेपुरा: वज्रपात से झुलस कर वार्ड सदस्य के पति की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 29, 2016
Rating:


No comments: