
इस दौरान स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव सहित क्षेत्र के शिक्षाविद बुद्धीजीवी एवं

वहीं जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा स्व० सुरेश बाबू शिक्षाविद् के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ भी थे. आज सुरेश बाबू नहीं रहे परन्तु उनके द्वारा किये गए नेक कार्य उनकी याद जरूर दिलाती रहेगी. ऐसे लोग मरते नहीं अमर हो जाते है. समारोह में उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए शिवशंकर सिंह ने कहा कि सुरेश बाबू आशावादी प्रवृति के व्यक्ति थे. अगर सुरेश बाबू के द्वारा कॉलेज की स्थापना नहीं की गई होती तो इस क्षेत्र के ऐसे गरीब माँ-बाप के बच्चे जो बाहर जा कर पढ़ नहीं सकते, वे आज कहीं नोकरी करते नहीं दिखाई देते.
समारोह के दौरान अंचलाधिकारी आलमनगर बिकास कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया लव कुमार सिंह, चन्दन चौधरी, बैकुण्ठ प्र0 सिंह, रमेश कुमार रमण, जिला श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, झाकसु बाबू, शशिशेखर सिंह, मणिकान्त सिंह, चन्देश्वरी सिंह, प्रो0 ललन सिंह, प्रो0 बिजय सिंह, प्रो0 ललित कुमार सिंह, प्रो0 धर्मेन्द्र प्र0 सिंह, प्रो0 अमरकान्त झा, प्रो0 भगवानंद आचार्य, प्रो0 मदन कुमार सिंह, प्रो० अभय कुमार सिंह, प्रो0 सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुरेश मंडल, अरविन्द हरनाथका, बुद्धीनाथ सिंह गजेन्द्र सिंह, प्रो0 नागेन्द्र कुमार सिंह, शिवम कुमार सिंह ने भी स्व सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. वहीं स्व० सुरेश बाबू के सुपुत्र सह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह ने इस समारोह में उपस्थित लोगों को महाविद्यालय के विकास में सहभागिता का आहवाहन करते हुए समारोह में आये लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह की अध्यक्षता वैधनाथ प्र0 सिंह और मंच संचालन चन्द्रशेखर सिंह आजाद ने किया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: आरकेजेएल महाविद्यालय खुरहान के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2016
Rating:

No comments: