प्राक्कलन बोर्ड लगा नहीं हो गया पंचायत सरकार भवन का उदघाटन

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उदघाटन स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव नें किया. जबकि उक्त नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन कितनी राशि के लागत से बनी है इससे संबंधित प्राक्कलन बोर्ड की जगह यूँ ही खाली पड़ी है. उदघाटन स्थल पर मौजुद कुछ ग्रामीण दबी जुबान इसकी चर्चा करते दिखाई दिये,  वहीं इन बातों से पंचायत के मुखिया भी अंजान बने बैठे हैं.
         मुखिया कंचन देवी की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में प्रखंड के कई पदाधिकारियों, थानाध्यक्ष, वार्ड सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के प्रयास से पंचायत के समस्त कार्यों का संचालन व निष्पादन एक ही छत के नीचे होगा. उक्त पंचायत सरकार भवन सभी पंचायतों में निर्माण होना है. इसके अलावे उन्होने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले नये विकास कार्यों के क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
      उद्घाटन समारोह का मंच संचालन उपमुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि बैकुण्ठ झा नें किया जबकि इस मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, सीओ अशोक कुमार मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, प्रखंड जद्यु अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, मुखिया रजनीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष पिंटू यादव, पंसस कमल किशोर यादव, जर्नादन राय, मानवेश्वर मेहतर, अशोक दास, मुकेश झा, घनश्याम शर्मा, गौरी यादव, भगवान मिश्र, शंकर झा, ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार, शक्तिनाथ झा आदि सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे. 
प्राक्कलन बोर्ड लगा नहीं हो गया पंचायत सरकार भवन का उदघाटन प्राक्कलन बोर्ड लगा नहीं हो गया पंचायत सरकार भवन का उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.