हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलने वाली महिलायें तो पहले से ही धर्म के क्षेत्र में पुरुषों से आगे चल रही थी और अब दुरूह माने जाने वाले डाकबम के कार्य का संपादन भी महिलायें बखूबी करने लगी है.भागलपुर के महादेव घाट से मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर के लिए चले डाक बम के जत्थे को देखकर लोग दांतों
तले अंगुलियाँ दबाने लगे हैं. बताया गया कि इस बार पिछले साल की तुलना में महिलाओं में जहाँ देवघर जाने का उत्साह अधिक नजर आ रहा है वहीँ महिला डाकबम की हिम्मत देखते ही बनते हैं. कई दर्जन महिलायें भी जब जल लेकर खूब उत्साह के साथ 110 किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा के लिए ‘बोल बम’ का नारा लगाते निकली, तो जाहिर सी बात थी, लोगों को कहना पड़ा कि ये अब किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं.
हम किसी से कम नहीं: महिला डाकबम दे रही है पुरुषों को भी मात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2016
Rating:

No comments: