मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में जारी बिहार उत्सव डिजनीलैंड मेला लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है. खासकर स्कूली बच्चों व महिलाओं को उक्त मेला ज्यादा भा रहा है.
मेला में मौजूद मौत का कुआं में लड़की के द्वारा बाइक व कार को तेज गति से कुएं में घुमाने का कारनामा देख लोग हतप्रभ है. इसके अलावे लड़की का नागिन बनना, मिक्की माउस, झूला आदि से लोगों व परिवार के सदस्य का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.
मेला में मौजूद मौत का कुआं में लड़की के द्वारा बाइक व कार को तेज गति से कुएं में घुमाने का कारनामा देख लोग हतप्रभ है. इसके अलावे लड़की का नागिन बनना, मिक्की माउस, झूला आदि से लोगों व परिवार के सदस्य का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.
मेला मालिक अब्बास ने बताया कि मौसम की मार ने इस धंधा को चौपट कर रखा है, वे किसी प्रकार अपने कुनबे के लिए जून की रोटी जुटा पा रहे हैं. अगर मौसम का यही हाल रहा तो फिर उन सबों को निराश होकर दूसरे शहर जाना पड़ेगा.
मधेपुरा: बिहार उत्सव डिजनीलैंड मेला पर बारिश ने फेरा पानी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2016
Rating:


No comments: