जिले में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में से एक न्यायालय परिसर भी है जहाँ की सुरक्षा ख़ास मायने रखती है. पर मधेपुरा में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण एक हवलदार समेत कुल चार सिपाहियों को आज मधेपुरा एसपी ने निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज जब वरीय पदाधिकारी के द्वारा न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इन पुलिस बलों की आज सुबह 10:30 बजे जांच की गई तो गार्ड प्रभारी हवलदार रजी आलम और अन्य सिपाही सादे लिबास में बैरक में तथा एक अन्य सादे लिबास में घुमते नजर आये. सिर्फ एक सिपाही पशुराम सिंह ड्यूटी करते पाए गए.
दोषी चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, मनमानेपन तथा आदेशोलंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. (नि.सं.)
मिली जानकारी के अनुसार आज जब वरीय पदाधिकारी के द्वारा न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इन पुलिस बलों की आज सुबह 10:30 बजे जांच की गई तो गार्ड प्रभारी हवलदार रजी आलम और अन्य सिपाही सादे लिबास में बैरक में तथा एक अन्य सादे लिबास में घुमते नजर आये. सिर्फ एक सिपाही पशुराम सिंह ड्यूटी करते पाए गए.
दोषी चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में बरती गई घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, मनमानेपन तथा आदेशोलंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. (नि.सं.)
मधेपुरा कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त 4 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2016
Rating:

No comments: