पुरैनी में मतदान कल: 60150 वोटर तय करेंगे 909 उम्मीदवारों की किस्मत

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में 22 मई को होनेवाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन तक प्रत्याशी प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज लग रही है. प्रखंड के 9 पंचायतों के कुल 265 विभिन्न पदों में से 2 वार्ड सदस्य एवं 43 पंच के निर्विरोध होने की वजह से यहाँ शेष बचे 220 पद हेतु कुल 909 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत प्रखंड क्षेत्र के कुल 60 हजार 1 सौ 50 मतदाताओं के द्वारा लिखा जाना है.

पुरैनी में 909 प्रत्याशी की प्रतिष्ठा दाव पर: पुरैनी प्रखंड में आज होने वाले मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के कुल 9 पंचायतों में जिला परिषद के एक, मुखिया पद के 9, सरपंच के 9, पंचायत समिति के 12, वार्ड सदस्य के 117 एवं पंच के 117 पद सहित कुल 265 पद में से 2 वार्ड सदस्य एवं 43 पंच के निर्विरोध चुने जाने की वजह से कुल 220 पदों के लिये कल मत डाले जायेंगे.
   
पुरूषों की अपेक्षा महिला उम्मीदवार अधिक: पुरैनी प्रखंड में पुरूषों को पीछे छोड़कर कई सामान्य सीट पर भी महिला प्रत्याशी हैं. चुनाव मैदान में मुखिया के 9 पद हेतु 48 महिला एवं 74 पुरूष, सरपंच के 09 पद हेतु 30 महिला एवं 44 पुरूष, पंचायत समिति के 12 पद हेतु 65 महिला एवं 53 पुरूष, वार्ड सदस्य के 117 पद हेतु 218 महिला 200 पुरूष एवं पंच के 117 पद हेतु 100 महिला 68 पुरूष प्रत्याशी मैदान में है. जिला परिषद् के एक सीट व प्रखंड के विभिन्न 265 पद में से 2 वार्ड सदस्य एवं 43 पंच के निर्विरोध होने के उपरान्त 220 पद हेतु यहाँ 909 उम्मीदवार मैदान में है.
पुरैनी में मतदान कल: 60150 वोटर तय करेंगे 909 उम्मीदवारों की किस्मत पुरैनी में मतदान कल: 60150 वोटर तय करेंगे 909 उम्मीदवारों की किस्मत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 21, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.