
लोगों ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार के हिंसात्मक प्रहार को खतरे की घंटी बताया. कहा कि ऐसे माहौल में पत्रकार अपने आप असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
मौन जुलूस मुरलीगंज दुर्गा स्थान से रोड मार्च करता हुआ प्रखंड कार्यालय पहुँच कर धरने पर परिणत हो गया. शामिल सदस्यों ने उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जो पत्रकारों की सुरक्षा एवं शहीद पत्रकार के आश्रित के सुरक्षा और मुआवजे से सम्बन्धित था.
कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रभात कुमार, प्रो नगेन्द्र प्रसाद यादव, दिनेश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, संजय सुमन, अध्यक्ष हेल्प लाइन, प्रशांत कुमार प्रखंड युवा शाक्ति अध्यक्ष, दयानंद शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, पत्रकार, विनोद कुमार उर्फ़ राजा बाबू, सूर्य प्रकाश यादव, सुरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जद यू, श्याम आनंद युवा शाक्ति नगर अध्यक्ष, राजीव कुमार बाबुल, पैक्स अध्यक्ष दीनापट्टी, सुमित कुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, रूपेश कुमार गुलटेन, जिला अध्यक्ष युवा जद (यू), रोहित अग्रवाल बजरंग भगत, उदभव एक प्रयास के रोहन मिश्र, वार्ड पार्षद अरूण जायसवाल, पत्रकार अर्जुन कुमार, पत्रकार शुभकरण, चिराग अग्रवाल, वार्ड पार्षद विजय कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया.
चौथे स्तंभ पर हमले के विरोध में मुरलीगंज में मौन जुलूस, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2016
Rating:

No comments: