

आज हुए मधेपुरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान मधेपुरा टाइम्स टीम को कम से कम दो बूथ ऐसे दिखे जो आश्चर्यजनक थे. तुनियाही सुखासन में बूथ नं. 66 का मतदान मस्जिद में हो रहा था तो बुधमा का बूथ नं. 205 एक चबूतरा पर शामियाने के अन्दर था.
उधर बराही सुखासन के बूथों तक पहुँचने का कोई सरल रास्ता नहीं था जिसकी वजह से यहाँ रह-रह कर हंगामे की खबर आती रही. बूथ नं. 12 पर तो मानो प्रत्याशियों ने अधिकारियों को खिलौना बनाकर रखा था. अधिकारी रहते तो प्रत्याशी शांत रहते और जैसे ही अधिकारी हटते प्रत्याशी फिर हंगामा करने लगते.
जो भी हो, कुल मिलाकर जिला प्रशासन इन तमाम असुविधाओं के बीच भी स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने में सफल रहा.
मधेपुरा में मस्जिद और पेड़ के नीचे भी बूथों पर चुनाव संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2016
Rating:

No comments: