मधेपुरा जिले में आये दिन बिजली के जर्जर तारों की वजह से मौतें हो रही हैं. हल में मधेपुरा चौसा आदि जगहों पर बिजली के जर्जर तारों के गिरने के कारण करेंट से गाय और भैंसों की मौतें हुई हैं.
मधेपुरा जिले में आज भी 11 ह्जार वोल्ट की जर्जर तार गिरने की वजह से पुरैनी मुख्यालय के डूमरैल चौक के समीप गणेशपुर वार्ड वार्ड नं. 8 निवासी महादलित झकशू राम की एक भैंस और उपेन्द्र महतो की दो भैंस की मौत हो गई.
जाहिर है ये प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं और बिजली विभाग को चाहिए कि पूरे जिले में जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदले ताकि भविष्य में बड़ी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
मधेपुरा जिले में आज भी 11 ह्जार वोल्ट की जर्जर तार गिरने की वजह से पुरैनी मुख्यालय के डूमरैल चौक के समीप गणेशपुर वार्ड वार्ड नं. 8 निवासी महादलित झकशू राम की एक भैंस और उपेन्द्र महतो की दो भैंस की मौत हो गई.
जाहिर है ये प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं और बिजली विभाग को चाहिए कि पूरे जिले में जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदले ताकि भविष्य में बड़ी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
करेंट से तीन भैंस की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2016
Rating:

No comments: