मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ़ पंचायत के चंडी स्थान मे भूमि विवाद में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बैसाढ़ पंचायत के चंडी स्थान में मो. शाहिद और मो. जफ्फार में 12 कट्टा जमीन के लिए विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि आज मो. जफ्फार हरवे हथियार के साथ खेत जोत रहा था. मो. शाहिद को पता चलने पर अपने भाई के साथ खेत पर पहुंच कर जुताई रोकने के प्रयास में मारपीट हुई, जिसमें शाहिद और उसका भाई रानु घायल हो गया. घायलों को पहले पीएचसी कुमारखंड में दाखिला कराया गया जहाँ से शाहिद को बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया गया.
बता दें कि पूरे जिले में मारपीट से लेकर हत्या तक की सबसे अधिक घटना भूमि विवाद के कारण ही होती है और लोग जरा सी जमीन के कारण भी बड़ी वारदात करने पर उतारू हो जाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बैसाढ़ पंचायत के चंडी स्थान में मो. शाहिद और मो. जफ्फार में 12 कट्टा जमीन के लिए विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि आज मो. जफ्फार हरवे हथियार के साथ खेत जोत रहा था. मो. शाहिद को पता चलने पर अपने भाई के साथ खेत पर पहुंच कर जुताई रोकने के प्रयास में मारपीट हुई, जिसमें शाहिद और उसका भाई रानु घायल हो गया. घायलों को पहले पीएचसी कुमारखंड में दाखिला कराया गया जहाँ से शाहिद को बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया गया.
बता दें कि पूरे जिले में मारपीट से लेकर हत्या तक की सबसे अधिक घटना भूमि विवाद के कारण ही होती है और लोग जरा सी जमीन के कारण भी बड़ी वारदात करने पर उतारू हो जाते हैं.
कुमारखंड में भूमि विवाद में दो घायल, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2016
Rating:
No comments: