जिले में सर्पदंश से मौतें हो रही है और सम्बंधित पीएचसी में सर्पदंश के मरीज के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गरीब और किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना के मंजौरा ओपी अन्तर्गत रामपुर डेहरू पचायत के जौतेली निवासी किशुनदेव मेहता के पुत्र लखनलाल मेहता की मौत सांप के डसने से हो गई.
बताया गया कि किसान लखनलाल मेहता खेत में पानी पटा रहा था और इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. यह भी कहा जा रहा है कि उस समय उसे पता नहीं चला पर हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ले जाया गया. पर मधेपुरा जाने के दौरान लखन की मौत हो गई.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना के मंजौरा ओपी अन्तर्गत रामपुर डेहरू पचायत के जौतेली निवासी किशुनदेव मेहता के पुत्र लखनलाल मेहता की मौत सांप के डसने से हो गई.
बताया गया कि किसान लखनलाल मेहता खेत में पानी पटा रहा था और इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. यह भी कहा जा रहा है कि उस समय उसे पता नहीं चला पर हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ले जाया गया. पर मधेपुरा जाने के दौरान लखन की मौत हो गई.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
खेत में पानी पटाते समय सांप ने किसान को डंसा, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2016
Rating:

No comments: