विकास से कोसों दूर मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल की सड़कों पर अक्सर सफ़र गंतव्य स्थान पहुँचने के लिए नहीं बल्कि यमराज के घर जाने के लिए होते हैं. आज बाबा बिशुराउत मेला देखने चौसा प्रखंड के पचरासी स्थान जा रही एक महिला की टेम्पू पलटने से मौत हो गई.
महिला पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड नं. 6 अम्भो बासा निवासी गुनेश्वर सिंह की पत्नी मंजू देवी है जिसकी उम्र 50 वर्ष बताई जाती है. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी चौसा मुख्यमार्ग पर बघरा मोड़ के निकट की है जहाँ जर्जर सड़क पर यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो अन्य यात्री हायल हो गए हैं जबकि टेम्पू चालक मौका देखते ही पिटाई और गिरफ्तारी के डर से घटना स्थल से फरार हो गया है.
महिला पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड नं. 6 अम्भो बासा निवासी गुनेश्वर सिंह की पत्नी मंजू देवी है जिसकी उम्र 50 वर्ष बताई जाती है. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी चौसा मुख्यमार्ग पर बघरा मोड़ के निकट की है जहाँ जर्जर सड़क पर यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो अन्य यात्री हायल हो गए हैं जबकि टेम्पू चालक मौका देखते ही पिटाई और गिरफ्तारी के डर से घटना स्थल से फरार हो गया है.
बाबा बिशुराउत मेला देखने जा रही महिला की टेम्पू पलटने से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2016
Rating:

No comments: